कानपुर:बजरिया और पश्चिम जोन की स्वाट टीम को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पैसे दोगुना करने के नाम पर करीब दो हजार करोड़ की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बीतें दिनों कोहना थाना क्षेत्र में जूता व्यापारी से हुई करोड़ों की ठगी का पुलिस ने खुलासा किया.
अभियुक्तों ने बंगलुरु में एमबीडेंट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी कम्पनी खोलकर लोगों को 4 महीने में रकम को दोगुना करने का लालच दिया. इसमें कानपुर के जूता व्यापारी लकी सिंह से 3 करोड़ और देश भर के लगभग 3000 लोगों से करीब 2000 रुपये हर शख्स से लेकर कम्पनी बंद करके फरार हो गए थे.
इसके संबंध में बंगलुरु में अलग-अलग थानों में 6 मुकदमे पंजीकृत हैं. बंगलुरु में ईडी द्वारा उक्त एमबीडेंट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की लगभग 70 करोड़ की सम्पत्ति को सीज किया गया है. बंगलुरु के थाना डीजे हल्ली में एक ही मुकदमे में समस्त 3000 लोगों का प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए थाना डीजे हल्ली में पंजीकृत किया गया था. अभियुक्त मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही फरार चल रहे थे. डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने मामले की पड़ताल के लिए अपनी सर्विलांस टीम लगाई थी.