उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर पतारा चौकी इंचार्ज ने पिछले दस साल से बिछड़े बुजुर्ग दंपत्ति को मिलाया

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्षों से अलग रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति को पतारा चौकी इंचार्ज विनीत मिश्र ने समझौता करा दिया. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को मीठा खिलाकर घर चले गए.

etv bharat
10 वर्षों से अलग रह रहे एक बुजुर्ग दंपत्ति को पतारा चौकी इंचार्ज विनीत मिश्र कराया समझौता

By

Published : Jul 18, 2022, 11:00 PM IST

कानपुरःजनपद के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से अलग रह रहे एक बुजुर्ग दंपत्ति दोबारा साथ रहने के लिए राजी हो गए. इन बुजुर्गों को मिलाने के लिए पतारा चौकी इंचार्ज की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. उनकी इस कार्यशैली को हर कोई सलाम कर रहा है.

मामला घाटमपुर कोतवाली के पतारा चौकी क्षेत्र का है. जहां के रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति (पति गया प्रसाद जो कि पूर्व प्रधान रहे हैं) उनकी पत्नी से विवाद के बाद दोनों में कई बार मारपीट हो गई थी. इसके बाद उनकी पत्नी अलग होकर अपने छोटे बेटे के साथ रहने लगी थी. मामले में रिश्तेदारों ने कई बार दोनों को मनाने की कोशिश की, लेकिन दोनों राजी नहीं हुए थे.

वहीं सोमवार को दोनों लोगों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर बात बढ़ने लगी. जिसमें एक तरफ मां और पुत्र, जबकि दूसरी तरफ से पिता भी चौकी पहुंच गए. यहां मामले को पतारा चौकी इंचार्ज विनीत मिश्र ने समझा. इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग दंपत्ति को चौकी में बैठा कर समझाया और कहा कि आप लोग एक साथ रहें. इससे समाज में एक मिसाल कायम होगी. आप ने देखा होगा अलग रहने से कितनी समस्याएं आती हैं. अगर आप एक साथ रहते हैं तो समस्या आएगी तो उन्हें साथ रहकर दूर किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें-गुरमीत राम रहीम का पैरोल खत्म, कड़ी सुरक्षा में हरियाणा पुलिस ले गई अपने साथ


चौकी इंचार्ज की इन बातों से बुजुर्ग दंपत्ति प्रभावित होकर एक साथ रहने को राजी हो गए. जिसके बाद बुजुर्ग दंपत्ति को चौकी इंचार्ज ने मुंह मीठा कराया और उन्हें समझाकर घर भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details