कानपुरःजनपद के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से अलग रह रहे एक बुजुर्ग दंपत्ति दोबारा साथ रहने के लिए राजी हो गए. इन बुजुर्गों को मिलाने के लिए पतारा चौकी इंचार्ज की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. उनकी इस कार्यशैली को हर कोई सलाम कर रहा है.
मामला घाटमपुर कोतवाली के पतारा चौकी क्षेत्र का है. जहां के रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति (पति गया प्रसाद जो कि पूर्व प्रधान रहे हैं) उनकी पत्नी से विवाद के बाद दोनों में कई बार मारपीट हो गई थी. इसके बाद उनकी पत्नी अलग होकर अपने छोटे बेटे के साथ रहने लगी थी. मामले में रिश्तेदारों ने कई बार दोनों को मनाने की कोशिश की, लेकिन दोनों राजी नहीं हुए थे.
वहीं सोमवार को दोनों लोगों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर बात बढ़ने लगी. जिसमें एक तरफ मां और पुत्र, जबकि दूसरी तरफ से पिता भी चौकी पहुंच गए. यहां मामले को पतारा चौकी इंचार्ज विनीत मिश्र ने समझा. इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग दंपत्ति को चौकी में बैठा कर समझाया और कहा कि आप लोग एक साथ रहें. इससे समाज में एक मिसाल कायम होगी. आप ने देखा होगा अलग रहने से कितनी समस्याएं आती हैं. अगर आप एक साथ रहते हैं तो समस्या आएगी तो उन्हें साथ रहकर दूर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-गुरमीत राम रहीम का पैरोल खत्म, कड़ी सुरक्षा में हरियाणा पुलिस ले गई अपने साथ