कानपुर:जिले के बिधनू थाना क्षेत्र में 13 मई की देर रात हुई बुजुर्ग की हत्या का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया. बुजुर्ग सुनील की हत्या उसी के भतीजे ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर की थी. भतीजे कृष्णा ने चाकू से गोदकर सुनील को मौत के घाट उतारा था और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए था. इस दौरान उसकी प्रेमिका भी उसके साथ थी. बुधवार को बिधनू पुलिस ने हत्या के आरोपी भतीजे कृष्णा और उसकी प्रेमिका नेहा उर्फ कीर्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.
बिधनू एसएचओ सतीश राठौर के मुताबिक, क्षेत्र के कोरिया चौकी दीनदयालपुरम के रहने वाले सुनील वर्मा की 13 मई की देर रात हत्या हो गई थी. हत्या सुनील के ही भतीजे कृष्णा वर्मा उर्फ सत्या अपने प्रेमिका नेहा उर्फ कीर्ति साथ की थी, जो असम की रहने वाली है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे. बिधनू पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी थीं.
बिधनू एसएचओ के अनुसार, बुधवार को पुलिस ने भतीजे कृष्णा और उसकी प्रेमिका नेहा उर्फ कीर्ति को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त कृष्णा वर्मा ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि सुनील वर्मा उसकी मां के साथ बुरा व्यवहार करता था. इसी बात को लेकर उसके अंदर सुनील को लिए काफी नफरत भरी हुई थी. इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया.