कानपुर: शहर के मोतीझील स्थित मैदान में पहली बार 10 दिनों तक ओडीओपी का मेला (Kanpur Odop Fair) लगा था. इसमें कानपुरवासियों को ओडीओपी योजना में चयनित चमड़ा के उत्पाद इतने पसंद आ गए कि उन्होंने तीन दिनों के अंदर 70 लाख रुपये के जूते व बैग खरीद लिए. यही नहीं कानपुर के लोगों ने इतनी ही राशि में पर्स, बेल्ट व अन्य सामान भी खरीदा. लोगों की खरीदारी को देखते हुए शहर के चमड़ा कारोबारी बेहद खुश हैं.
सीएलई के पूर्व चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने कहा कि जिस तरह विदेशों में शहर के बने चमड़ा उत्पादों को लोग पसंद करते हैं. ठीक वैसे ही कानपुर व आसपास के लोगों ने तीन दिनों तक संचालित रहे लेदर मेला में यूरोप व अमेरिका के जूतों को खरीदा. उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 10 दिनों तक चले ओडीओपी मेला में लोगों ने 1.25 करोड़ रुपये के उत्पाद खरीदे. इनमें जहां 70 लाख रुपये के चमड़ा उत्पादों की बिक्री हुई, वहीं 50 से 55 लाख रुपये में लकड़ी के खिलौने, मुरादाबाद के पीतल, आमजगढ़ की पाटरी, वाराणसी की साड़ियां, हापुड़ की बेडशीट, सहारनपुर के लकड़ी के उत्पाद आदि शामिल रहे.