कानपुर: शहर के लाखों लोगों के लिए यह खबर बहुत अधिक जानकारी परक है. 20 सितंबर यानी बुधवार से कानपुर के उत्तर और दक्षिण हिस्से को जोड़ने वाला अहम पुल, नरेंद्र मोहन सेतु पर वन-वे सिस्टम लागू हो जाएगा. यानी, वाहन सवार या राहगीर जेके मंदिर मार्ग की ओर से एलएलआर अस्पताल होते हुए शहर की ओर तो जा सकेंगे, पर एलएलआर अस्पताल की ओर से उन्हें जेके मंदिर होते हुए शहर के दक्षिण क्षेत्रों में जाने का मौका नहीं मिलेगा.
पुन के खराब हिस्से को ठीक कराएगा लोक निर्माण विभागःदरअसल, पुल की मरम्मत होनी है और लोक निर्माण विभाग की टीम पुल के खराब एक्सपेंशन ज्वाइंट को ठीक करने का काम करेगी. इसलिए राहगीरों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक की ओर से परिवर्तित मार्ग की व्यवस्था की गई है. उसी परिवर्तित मार्ग से होकर राहगीरों को अब 14 अक्टूबर तक गुजरना होगा.