उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 लाख लोगों को मिले स्वच्छ पानी, नगर निगम 100 करोड़ करेगा खर्च

जलकल और जलनिगम ने अमृत योजना के तहत शहर में दक्षिण-पूर्व के 25 वार्डों में पानी पहुंचाने की योजना बनाई है. इसके लिए जलकल और जल निगम ने 384 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनाया गया है.

कानपुर नगर निगम
कानपुर नगर निगम

By

Published : Aug 1, 2023, 1:58 PM IST

कानपुर: शहर की करीब 10 लाख की आबादी को पानी पहुंचाने के लिए अब नगर निगम के अफसर 100 करोड़ रुपये के बांड का उपयोग करेंगे. अमृत योजना के तहत दक्षिण-पूर्व के 25 वार्डों में घर-घर जल पहुंचाने के लिए जलकल और जल निगम ने 384 करोड़ रुपये का खाका खींचा है. योजना को धरातल पर उतारा जा सके, इसके लिए केंद्र सरकार जहां 70 प्रतिशत राशि देगी. वहीं, 30 प्रतिशत धनराशि का प्रबंध नगर निगम को करना होगा. ऐसे में इस पूरी कवायद के लिए नगर निगम म्यूनिसिपल बांड से 100 करोड़ रुपये लेने की तैयारी कर रहा है. शासन को इस कवायद को लेकर प्रस्ताव भेज दिया गया है.

ठंडे बस्ते में पहुंचा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का प्रस्ताव:गौरतलब है कि कुछ माह पहले नगर निगम और जिला प्रशासन के अफसरों ने 100 करोड़ रुपये के बांड से शहर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराने का प्रस्ताव तैयार किया था. यहां पर पार्किंग सहित 8 मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी थी. लेकिन, अफसरों के ढीले रवैये के चलते यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया. ऐसे में शासन ने अमृत योजना के तहत बांड लाने को कहा था. इसी दिशा में अब कदम बढ़ाते हुए नगर निगम के अफसरों ने दक्षिण-पूर्व के 25 वार्डों में घर-घर पानी पहुंचाने की तैयारी कर ली है.

क्या होता है म्युनिसिपल बांड: बांड किसी कंपनी या सरकार के लिए राशि जुटाने का एक माध्यम है. बांड एक साख पत्र होता है, जिसके तहत जनता या संस्थाओं से धन जुटाया जाता है. इससे एक बांड जारी करने वाली संस्था एक निश्चित समय के लिए पैसे उधार लेती है और बांड के जरिए निश्चित ब्याज देने के साथ मूलधन वापस करने की गारंटी देती है. यह निवेशकों के लिए एक निश्चित आमदनी के लिए सुरक्षित निवेश का साधन है. म्युनिसिपल बांड स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया जाता है. शहर में विकास का पहिया घूमता रहे, इसके लिए इस तरह के बांड से धन की जरूरत पूरी होती है.

इन वार्डों को मिलेगा लाभ: सनिगवां, उस्मानपुर, कृष्णानगर, नौबस्ता, बिनगवां, हंसपुरम, पशुपतिनगर, केडीए दहेली सुजानपुर, रतनलाल नगर, वसंत विहार, छेदी सिंह का पुरवा, बर्रा गांव, जाजमऊ, यशोदा नगर, तिवारीपुर, गांधीग्राम, रविदासपुरम, श्यामनगर, बर्रा, दामोदर नगर, नौबस्ता पश्चिम, कर्रही प्रथम, यशोदा नगर पश्चिम. नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में सभी घरों तक पानी पहुंचाने के लिए कार्य योजना बनाकर शासन को भेज दिया गया है. जल्द ही म्युनिसिपल बांड को लांच करके सारे काम कराएंगे.

ये भी पढ़ेःउत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती को लेकर अब होगा एक आयोग, आज कैबिनेट में लगेगी मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details