कानपुर: नगर निगम शहर को एक ओर जहां स्मार्ट बनाने के लिए जोरों शोर से लगा हुआ है. वहीं, नगर निगम कार्यालय को भी स्मार्ट बिल्डिंग के रूप में तैयार किया जा रहा है. इसी के तहत कानपुर नगर निगम का नया गेट भी बनकर पूरी तरीके से तैयार हो चुका है. लेकिन आश्चर्य की बात यह है की यह गेट पहले नगर निगम मुख्यालय के नाम पर दर्ज था, फिर इसे शहीद मेजर सलमान के नाम पर रखा गया था. लेकिन इसका सुंदरीकरण होने के बाद मुख्यालय के मुख्य द्वार पर लगे इस बोर्ड को निकाल कर फेंक दिया गया है. वहीं, जो नया गेट बनकर तैयार हुआ है, उसमें मेजर सलमान का नाम कहीं पर भी अंकित नहीं किया गया है.
नगर निगम मुख्यालय के मेन गेट पर शहीद मेजर सलमान का नाम हटने के बाद से शहर में विरोध भी शुरू हो गया हैं. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने भी इस मुद्दे पर को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मजहब के नाम पर शहीद का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर शहीदों का अपमान किया गया तो हम आंदोलन करेंगे. इस पूरे मामले में समाजसेवी मोहम्मद अकील शानू ने भी कहा कि शहीद कमान कटाई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसको लेकर हम शिकायत भी करेंगे. अपनी इस नफरत की मानसिकता को शहीदों में ना लाएं.