कानपुर:शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. अब नगर निगम द्वारा शहर की आबोहवा को शुद्ध करने के साथ-साथ बदहाल स्तिथि में पड़े पार्कों का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा. शुरुआत में नगर निगम ने अपनी इस योजना में शहर के जोन वॉइस 34 पार्कों को चिन्हित किया है. जिनको को अब हराभरा कर लोगों के लिए शुरू किया जाएगा. जिससे लोग यहां पर आकर फिर से घूमने फिरने के साथ-साथ मॉर्निंग वॉक भी कर सकेंगे. नगर निगम द्वारा लगभग 1.77 करोड़ की लागत से इन पार्कों का सुंदरीकरण कराया जाएगा.
बदहाल पार्कों में लोगों ने जाना छोड़ाः शहर के कई पार्क ऐसे हैं जो बिल्कुल बदहाल स्थिति में पड़े हुए हैं. कई पार्क ऐसे भी हैं, जिसमें लोगों ने अवैध रूप से कब्जे भी कर रखे हुए हैं, जिसकी वजह से लोगों ने यहां पर जाना छोड़ दिया है. हालांकि कुछ समय पहले नगर निगम द्वारा इन पार्कों का सुंदरीकरण के साथ-साथ बाउंड्री वॉल भी कराया गया था. लेकिन इन पार्कों का सही तरीके से नगर निगम द्वारा रखरखाव ना हो पाने के कारण यह सभी पुनः बदहाल स्थिति में चले गए थे. ऐसे में नगर निगम द्वारा फिर से शहर के जोन वाइज 34 पार्कों को इसमें शामिल किया गया है. जिनको फिर से हरा-भरा कर बाउंड्री वॉल भी कराई जाएगी. साथ ही इनकी देखभाल को लेकर भी प्लान बनाया गया है.