उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1.77 करोड़ से बदेलगी कानपुर शहर के 34 पार्कों की सूरत - kanpur smart city

यूपी के कानपुर शहर में 34 पार्कों का कायाकल्प किया जाएगा. इसके लिए कानपुर नगर निगम ने 1.77 करोड़ रुपये का बजट पास किया है.

नगर निगम कानपुर
नगर निगम कानपुर

By

Published : Dec 14, 2022, 6:46 PM IST

कानपुर शहर के 34 पार्कों की बदलेगी सूरत.

कानपुर:शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. अब नगर निगम द्वारा शहर की आबोहवा को शुद्ध करने के साथ-साथ बदहाल स्तिथि में पड़े पार्कों का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा. शुरुआत में नगर निगम ने अपनी इस योजना में शहर के जोन वॉइस 34 पार्कों को चिन्हित किया है. जिनको को अब हराभरा कर लोगों के लिए शुरू किया जाएगा. जिससे लोग यहां पर आकर फिर से घूमने फिरने के साथ-साथ मॉर्निंग वॉक भी कर सकेंगे. नगर निगम द्वारा लगभग 1.77 करोड़ की लागत से इन पार्कों का सुंदरीकरण कराया जाएगा.

बदहाल पार्कों में लोगों ने जाना छोड़ाः शहर के कई पार्क ऐसे हैं जो बिल्कुल बदहाल स्थिति में पड़े हुए हैं. कई पार्क ऐसे भी हैं, जिसमें लोगों ने अवैध रूप से कब्जे भी कर रखे हुए हैं, जिसकी वजह से लोगों ने यहां पर जाना छोड़ दिया है. हालांकि कुछ समय पहले नगर निगम द्वारा इन पार्कों का सुंदरीकरण के साथ-साथ बाउंड्री वॉल भी कराया गया था. लेकिन इन पार्कों का सही तरीके से नगर निगम द्वारा रखरखाव ना हो पाने के कारण यह सभी पुनः बदहाल स्थिति में चले गए थे. ऐसे में नगर निगम द्वारा फिर से शहर के जोन वाइज 34 पार्कों को इसमें शामिल किया गया है. जिनको फिर से हरा-भरा कर बाउंड्री वॉल भी कराई जाएगी. साथ ही इनकी देखभाल को लेकर भी प्लान बनाया गया है.

टेंडर पास होते ही शुरू होगा कामः उद्यान अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि शहर के बदहाल पार्कों का अब सुंदरीकरण कराया जाएगा. अभी शहर के जोन वॉइस 34 पार्कों को शामिल किया गया है. जोन 2 और जोन 5 में 10 पार्क,जोन 6 में 6 पार्क और जोन 3 में 8 पार्कों का सुंदरीकरण के साथ-साथ इनका डेवलपमेंट भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जैसे ही इसका टेंडर पास हो जाएगा, वैसे ही इन पार्कों को सुधारने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

इन पार्कों की बदलेगी रूपरेखा: नगर निगम द्वारा केशव नगर स्थित तुलसी पार्क, नंदेश्वर पार्क गंगापुर,वार्ड 45 शिव सरोजनी पार्क, शास्त्री नगर स्थित पीली बिल्डिंग पार्क,हनुमान पार्क गंगापुर, वार्ड 88 एचआईजी पार्क, वार्ड 67 बर्रा स्थित पार्क, चंदेल पार्क, नसीमाबाद में मन्नाबाबा पार्क, वार्ड 55 गुजैनी स्थित पार्क, वार्ड 70 में ईडब्ल्यूएस पार्क,बर्रा 2 दुखहरण सहित 34 पार्कों का सुंदरीकरण के साथ-साथ हरा-भरा भी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-आगरा में G 20 समिट के मेहमानों के स्वागत की तैयारी तेज, जायजा लेने आएगी दिल्ली से टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details