उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में खत्म होंगे गिट्टी व बालू के ढेर, नगर निगम तैयार करवाएगा मलबा निस्तारण प्लांट - कानपुर नगर निगम

कानपुर में वायु प्रदूषण (air pollution in kanpur) को देखते हुए नगर निगम ने मलबा निस्तारण प्लांट बनाने योजना बनाई है. कानपुर नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) को इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिले हैं छह करोड़ रुपये मिलेंगे.

etv bharat
कानपुर नगर निगम

By

Published : Nov 9, 2022, 4:19 PM IST

कानपुर: कुछ दिनों पहले ही कानपुर आईआईटी(Kanpur IIT) में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले पर कई विभागों के विशेषज्ञ मंथन कर रहे थे. इस दौरान यह सामने आया था कि शहर में उड़ने वाली धूल के चलते वायु प्रदूषण की मात्रा मानकों से कई गुना अधिक रहती है. इस उड़ती हुई धूल के पीछे एक बड़ा कारण है, कि सड़कों पर गिट्टी, मौरंग व बालू के ढेर लगे रहना. लोग इसकी शिकायत नगर निगम में करते तो खूब हैं, लेकिन उसका समाधान नहीं होता.

नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन

हालांकि, जब स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) की ओर से होने वाली रैंकिंग में नगर निगम की पोजिशन गिरी, तो अब नगर आयुक्त ने शहर में पहली बार सी एंड डी वेस्ट प्रासेसिंग प्लांट (C&D Waste Processing Plant) लगाने का फैसला किया है.

नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन से सी एंड डी वेस्ट प्रॉसेसिंग प्लांट(C&D Waste Processing Plant) लगाने के लिए छह करोड़ रुपये मिले हैं. इस माह के अंत तक सी एंड डी वेस्ट को प्रॉसेस करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अब, जहां मलबे का ढेर लगा मिलेगा, वहां संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही. साथ ही साथ प्लांट में जो मैटीरियल तैयार होगा, उसे नगर निगम निर्माण कार्यों के दौरान उपयोग में लेगा.

पढ़ेंः जीप में मच्छरदानी लगाकर नगर निगम पहुंचे हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, बोले- डेंगू से बचाओ...

ABOUT THE AUTHOR

...view details