कानपुर: कुछ दिनों पहले ही कानपुर आईआईटी(Kanpur IIT) में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले पर कई विभागों के विशेषज्ञ मंथन कर रहे थे. इस दौरान यह सामने आया था कि शहर में उड़ने वाली धूल के चलते वायु प्रदूषण की मात्रा मानकों से कई गुना अधिक रहती है. इस उड़ती हुई धूल के पीछे एक बड़ा कारण है, कि सड़कों पर गिट्टी, मौरंग व बालू के ढेर लगे रहना. लोग इसकी शिकायत नगर निगम में करते तो खूब हैं, लेकिन उसका समाधान नहीं होता.
हालांकि, जब स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) की ओर से होने वाली रैंकिंग में नगर निगम की पोजिशन गिरी, तो अब नगर आयुक्त ने शहर में पहली बार सी एंड डी वेस्ट प्रासेसिंग प्लांट (C&D Waste Processing Plant) लगाने का फैसला किया है.