उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: विकास दुबे के खजांची जय वाजपेयी पर नगर निगम ने कसा शिकंजा - हाउस और वाटर टैक्स

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जय वाजपेयी पर नगर निगम ने शिकंजा कसा है. 50 लाख से अधिक के हाउस टैक्स और वाटर टैक्स भुगतान को लेकर महापौर प्रमिला पांडेय ने जय वाजपेयी की सभी संपत्तियों की फाइल तलब की है.

etv bharat
जय बाजपेई पर नगर निगम का शिकंजा.

By

Published : Jul 31, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 12:53 AM IST

कानपुर:जिले में विकास दुबे के खजांची जय वाजपेयी पर नगर निगम ने शिकंजा कस दिया है. महापौर प्रमिला पांडेय ने जय वाजपेयी की सभी संपत्तियों की फाइल तलब की है. अनुमान के मुताबिक जय वाजपेयी पर 50 लाख से अधिक का हाउस टैक्स और वाटर टैक्स भुगतान बकाया है. अपने प्रभाव के चलते जय वाजपेयी ने नगर निगम और जल संस्थान का टैक्स सालों से जमा नहीं किया था. मामले को लेकर महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि जिन अफसरों ने जय वाजपेयी की मदद की है, उनसे भी जवाब मांगा जाएगा.

जय बाजपेई पर नगर निगम का शिकंजा.

50 लाख से अधिक का टैक्स बाकी
एक अनुमान के मुताबिक जय वाजपेयी पर 50 लाख से अधिक का टैक्स बकाया है. जय वाजपेयी की पहचान विकास दुबे के खजांची के रूप में हुई थी. विकास दुबे जय वाजपेयी के जरिए ही कानपुर महानगर और आसपास के जिलों में जमीन की खरीद-फरोख्त और ब्याज का धंधा चलाता था. जय वाजपेयी पर आरोप है कि उसने विकास दुबे के भागने में भी मदद की थी.

Last Updated : Aug 1, 2020, 12:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details