कानपुर: पूरे देश में गांधी जयंती पर जहां तरह-तरह के आयोजन हुए, वहीं कानपुर में एक विशेष आयोजन हुआ. यहां नगर निगम का 207 घंटे का जो सफाई संबंधी महाअभियान पूरा हुआ, उसकी हकीकत जानने के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड (India Book of Records) दिल्ली की संस्था ने नगर निगम कानपुर की इस अनूठी कवायद को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कर लिया. सोमवार को उक्त संस्था के पदाधिकारियों ने महापौर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन को बकायदा शील्ड देकर सम्मानित किया.
महापौर ने मंच से यह भी ऐलान कर दिया, कि अगर भविष्य में किसी दूसरे नगर निगम द्वारा 207 घंटे से अधिक लगातार सफाई अभियान शुरू हुआ तो वह उस नगर निगम का दोबारा से रिकार्ड ध्वस्त कर देंगी. इस सफाई महाअभियान में नगर निगम अफसरों व कर्मियों के साथ बुलंदशहर की संस्था निकुंज एजूकेशन सोसाइटी के 35 सदस्यों ने रात-दिन एक करके 124 किलोमीटर के सफर में 344 मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा किया. महापौर, नगर आयुक्त व इंडिया बुक अॉफ रिकार्ड दिल्ली से आए सुगोतो दास ने सभी सदस्यों के कार्यों को सराहा और उन्हें सम्मानित किया.