कानपुर : फानी तूफान को लेकर जिस तरह से पूरे देश में दहशत है. जनपद में अभी तक फानी तूफान की दस्तक भले ही न हुई है, लेकिन उसकी ताकत से कानपुर नगर निगम के अधिकारी पहले से ही घबराए हुए हैं.
फानी तूफान को लेकर जनपद में अलर्ट
- जनपद में सैकड़ों की तादात में जर्जर मकान हैं.
- हजारों मकानों के ऊपर लोहे की बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगी हुई हैं. तूफान से इनके गिरने की संभावना हो सकती है.
- कानपुर नगर निगम ने शुक्रवार को इसी संभावना के चलते अपने अधिकारियों की एक मीटिंग की.
- मीटिंग में सभी छह जोनों में एक-एक जेसीबी और ट्रकों को पहले से तैनात कर दिया गया है.
- इससे अगर कोई हादसा होता है तो तुरंत कार्रवाई की जा सके.
- मीटिंग के बाद नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने कानपुरवासियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.
- नगर आयुक्त ने चेतवानी दी है कि जो जर्जर मकानों में रहते हैं, वह मकान छोड़ दें या सुरक्षित जगह चले जाएं.
- तूफान के समय सतर्क रहें या संभव हो तो उस समय मकान छोड़ दें. जिन बिल्डिंगों के ऊपर बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगी हुई हैं, उनमें रहने वाले काफी सतर्क रहें.