उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर नगर निगम उपचुनाव की 3 सीटों पर अधिसूचना जारी, 4 मई को होगा चुनाव - कानपुर ताजा समाचार

यूपी के कानपुर में 3 सीटों पर निकाय चुनाव होने हैं. इसके लिए 4 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके 2 दिन बाद 6 मई को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर
जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर

By

Published : Mar 31, 2021, 10:53 PM IST

कानपुर: महानगर में 3 सीटों पर निकाय चुनाव होने हैं, जिसकी तारीख के तय हो गई हैं. बता दें कि नगर निकाय की इन 3 सीटों पर 4 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके 2 दिन बाद 6 मई को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने उपचुनाव का कार्यक्रम तय किया है. 31 मार्च से 6 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. वहीं 7 अप्रैल को इनकी समीक्षा होगी. 8 अप्रैल को नाम वापस लिए जाएंगे. 10 तारीख को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

4 मई को होने वाले उपचुनाव में नगर निगम क्षेत्र के मस्वानपुर वार्ड नंबर 8 घाटमपुर नगर पालिका क्षेत्र में कटरा शिवराजपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सत्य प्रकाश मालवीय नगर की सीट पर वोटिंग होगी. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details