कानपुर:शहर का विकास का खाका तैयार करने वाले नगर निगम की ओर से अब 100 करोड़ रुपये का म्युनिसिपल बांड लाया जाएगा. लखनऊ और गाजियाबाद के बाद पहली बार कानपुर नगर निगम की ओर से बांड लाने की तैयारी कर ली गई है. इस बांड की धनराशि से नगर निगम अफसरों से व्यावसायिक योजना बनाने की दिशा में कवायद की जाएगी.
नगर निगम की ओर से जो व्यावसायिक निर्माण कराया जाएगा, उससे होने वाली आय से लोगों का मूलधन साढ़े आठ फीसद ब्याज के साथ वापस किया जाएगा. चार माह के अंदर यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. वहां से हरी झंडी मिलते ही बांड को लांच किया जाएगा. नगर निगम के आला अफसरों का कहना है कि, मार्च के बाद बांड को लांच करने की प्लानिंग है.
इसे भी पढ़े-स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में 8 पायदान नीचे फिसला कानपुर नगर निगम, यूपी के इन जिलों ने बनाई टॉप 5 में बनाई जगह