उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोविंदपुरी स्टेशन पर एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली का लोकार्पण, सांसद ने कही ये बात

गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन (Govindpuri Railway Station) पर सांसद सत्यदेव पचौरी, सांसद देवेंद्र सिंह और मेयर प्रमिला पांडेय ने नए एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली का लोकार्पण कर दिया है. यहां प्लेटफार्म में 70 कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं.

गोविंदपुरी स्टेशन पर एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली का लोकार्पण
गोविंदपुरी स्टेशन पर एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली का लोकार्पण

By

Published : Jul 15, 2021, 10:52 PM IST

कानपुर:प्रयागराज मंडल के गोविंदपुरी स्टेशन (Govindpuri Railway Station) पर गुरुवार को नवस्थापित एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली (Integrated Passenger Information System) का लोकार्पण कर दिया गया. लोकार्पण कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी (Kanpur MP Satyadev Pachauri), अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले (Devendra Singh Bhole) और महापौर प्रमिला पांडेय ने किया.

आपको बता दें कि इस यात्री सूचना प्रणाली से रेल यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. इससे यात्रियों को ट्रेनों के आवागमन की सही जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. 70 कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं. इसमें प्लेटफार्म नंबर एक पर 24, प्लेटफार्म नंबर 2 पर 23 और प्लेटफार्म नंबर 3 पर 23 बोर्ड लगाए गए हैं. इन बोर्ड की सहायता से दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य यात्रियों को अपने निर्धारित कोचों में पहुंचने में काफी आसानी होगी.

जानकारी देते सांसद सत्यदेव पचौरी.


इसे भी पढ़ें-रेलवे ने कई ट्रेनों की बदली टाइमिंग और रूट, जानिए नए शेड्यूल


इस अवसर पर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने रेलवे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की. वहीं सांसद पचौरी ने रेलवे के विकास के संबंध में उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय को सराहा. उन्होंने इस दिशा में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया. साथ ही फ्रेट गलियारा के प्रारंभ होने के बाद जूही एरिया में बड़ा रेलवे टर्मिनल शुरू करने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details