कानपुर:प्रयागराज मंडल के गोविंदपुरी स्टेशन (Govindpuri Railway Station) पर गुरुवार को नवस्थापित एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली (Integrated Passenger Information System) का लोकार्पण कर दिया गया. लोकार्पण कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी (Kanpur MP Satyadev Pachauri), अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले (Devendra Singh Bhole) और महापौर प्रमिला पांडेय ने किया.
आपको बता दें कि इस यात्री सूचना प्रणाली से रेल यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. इससे यात्रियों को ट्रेनों के आवागमन की सही जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. 70 कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं. इसमें प्लेटफार्म नंबर एक पर 24, प्लेटफार्म नंबर 2 पर 23 और प्लेटफार्म नंबर 3 पर 23 बोर्ड लगाए गए हैं. इन बोर्ड की सहायता से दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य यात्रियों को अपने निर्धारित कोचों में पहुंचने में काफी आसानी होगी.