कानपुरः देश में चल रही इस संकट की घड़ी में जहां हर वर्ग के व्यक्ति को आर्थिक तंगी का भय सता रहा है. वहीं जिले के अधिवक्ताओं को भी तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. अधिवक्ताओं की मदद के लिए सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपने निजी प्रयासों से पांच लाख रुपये की सहायता राशि दान की है.
कानपुर: वकीलों की मदद के लिए आगे आए सांसद, दी 5 लाख की आर्थिक मदद - व्यक्तिगत श्रोत से धनराशि
लॉकडाउन में अधिवक्ताओं को कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी ने पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. सांसद ने यह धनराशि सांसद निधि से नहीं बल्कि अपने निजी स्रोतों से दी है.
जिले के अधिवक्ता संघ के कुछ लोगों ने हाल ही में सांसद सत्यदेव पचौरी से आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं की सहायता किए जाने को लेकर गुहार लगाई थी. इसी के दृष्टिगत सांसद ने ऐसे अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि दान में दी है. इस राशि को संघ के लोगों के माध्यम से जिले में मौजूद आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं, मुंशी व कचहरी में बैठने वाले टाइपिस्ट आदि के खातों में भेजा जाएगा.
लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में सांसद द्वारा दी गई यह सहायता राशि जरूरतमंद अधिवक्ताओं के लिए फिलहाल वरदान साबित होगी. सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि इसके लिए कोई निधि नहीं थी उन्होंने व्यक्तिगत स्रोत से यह धनराशि दी है, जिससे जिले में मौजूद किसी भी अधिवक्ता को समस्याओं का सामना न करना पड़े.