उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में मां का फांसी के फंदे से लटका मिला शव, बेटे की लाश जमीन पर पड़ी मिली - रावतपुर मां बेटे की हत्या मामला

कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में एक घर में मां-बेटे के शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

मां बेटे के मिले शव
मां बेटे के मिले शव

By

Published : Nov 30, 2022, 12:32 PM IST

कानपुर: रावतपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक घर के अंदर मां-बेटे के शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. यही नहीं घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.

बता दें कि मसवानपुर निवासी मुन्नालाल अपने बेटे विशाल, बहू सीमा और नाती मनन के साथ रहते हैं. उनका बेटा मसाले की फैक्ट्री में सेल्समैन का काम देखता है. वह शहर के बाहर तिरही में शामिल होने के लिए सचेंडी गया था. उस समय घर पर सीमा और मनन ही थे. मंगलवार शाम को जब वह घर आया तो गेट अंदर से बंद था. बहुत देर तक जब गेट नहीं खुला तो इसकी जानकारी उसने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस जब गेट खोलकर अंदर घुसी तो देखा फांसी के फंदे पर महिला का शव लटका हुआ था. साथ ही पास में ही जमीन पर बच्चे का शव पड़ा हुआ था.

यह भी पढ़ें:कन्नौज में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, दो आरोपी हिरासत में

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी परिजनों से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इनकी मौत कैसे हुई. कई लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details