कानपुर:बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश के चलते एक बड़ी घटना हो गई. बीते कई वर्षों से बंद पड़े एक मोबाइल टावर के गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस के मुताबिक, बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत समाधि पुलिया स्थित एक कंपनी का टावर, जोकि लगभग कई वर्षों से बंद था, तेज आंधी और बारिश के कारण गिर गया. टावर के गिरने से मौके पर मौजूद होरी लाल उर्फ मस्ताना (45) पुत्र विश्वकर्मा निवासी जनपद हमीरपुर और रामगोपाल शर्मा (40) पुत्र घनश्याम शर्मा निवासी बिधनू की मौके पर ही मौत हो गई. होरी लाल उर्फ मस्ताना मजदूरी करता था. रामगोपाल शर्मा पेंटिंग का काम करता था. इसके साथ ही कल्लू प्रजापति (35) पुत्र बसंत लाल प्रजापति निवासी जनपद हमीरपुर और कल्लू (35) पुत्र मोती निवासी बिधनू गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.