उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः विधायकजी बोले, जनता हमारे साथ, प्रतिद्वंदी कोई नहीं - किदवईनगर विधायक ने किया विकास का दावा

यूपी के आगामी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है. ऐसे में कानपुर की किदवईनगर विधानसभा के भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. विधायकजी ने पुरजोर अंदाज में दावा किया कि जनता उनके साथ है, प्रतिद्वंदी कोई नहीं है.

किदवईनगर विधायक से ईटीवी भारत की टीम ने की खास बातचीत.
किदवईनगर विधायक से ईटीवी भारत की टीम ने की खास बातचीत.

By

Published : Sep 26, 2021, 2:22 PM IST

कानपुरः भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने दावा किया कि वह अपनी विधानसभा के हर क्षेत्र में पहुंचे हैं. जनता के कल्याण के लिए उन्होंने कई कदम उठाए हैं, क्षेत्र की जनता उनके साथ है. जब उनसे पूछा गया कि इस बार वह किस पार्टी को भाजपा का मुख्य प्रतिद्वंदी मान रहे हैं, तो उनका जवाब था हमारा प्रतिद्वंदी कोई नहीं है. उन्होंने दावा किया कि 2022 के चुनाव में भी भाजपा पूर्ण बहुमत जुटाकर प्रदेश में सरकार बनाएगी.

जब विधायकजी से कोरोनाकाल में हुई मौतों, चिकित्सीय अव्यवस्था और आक्सीजन की कमी आदि को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि पिछली सरकारों ने चिकित्सीय व्यवस्था को बेहतर ही नहीं किया. इस कारण आक्सीजन बाहर से मंगानी पड़ी. भाजपाइयों ने भी जान हथेली पर लेकर कोरोना मरीजों की सेवा की. उन्होंने यह भी कहा अब सरकार चिकित्सीय सेवाओं को काफी मजबूत कर चुकी है, पिछले जैसे हालात नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष माफियागिरी, गुंडाराज समेत अन्य मुद्दे नहीं उठाना चाहता है, इस कारण कोरोना को मुद्दा बना रहा है. उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ है, इस बार भी भाजपा ही सरकार बनाएगी.

किदवईनगर विधायक से ईटीवी भारत की टीम ने की खास बातचीत.

यह भी पढ़ेंः सांसद कौशल किशोर के मीडिया प्रतिनिधि का ऑडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details