कानपुर: गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर गोविंदनगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने विजय नगर चौराहे पर पॉलीथिन मुक्ति अभियान चलाया. लायंस क्लब के पदाधिकारियों के साथ सब्जी मंडी में लोगों को पॉलीथिन के बदले कपड़े के झोले वितरित किए. विधायक ने लोगों से अपील की कि वे पॉलीथिन का इस्तेमाल कतई न करें. साथ ही दुकानदारों से भी अपील की कि वे पॉलीथिन का इस्तेमाल करना बंद कर दें ताकि भावी पीढ़ी को इससे मुक्त कराया जा सके.
गांधी जयंती पर गोविंदनगर विधायक ने बांटे झोले, नहर से निकलवाई पॉलीथिन - kanpur ki khbar
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर कानपुर में गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के 23 स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम चला. इस मौके पर पॉलीथिन से मुक्ति के लिए अभियान भी चलाया गया. विधायक ने कपड़े के झोले वितरित किए.
यह भी पढ़ेंः कानपुर में ट्रिपल मर्डर: दंपति और बच्चे का शव घर में रस्सी से बंधा मिला
इसके बाद विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सीटीआई नहर के पास सफाई अभियान चलाया. उन्होंने जेसीबी लगाकर नहर से पॉलीथिन निकलवाई. इसके बाद उन्होंने नहर किनारे रहने वाले लोगों से अपील की कि वे पॉलीथिन नहर में फेंकना बंद कर दें. साथ ही मरे हुए जानवर भी नहर में न फेंके. इससे आसपास के लोगों को परेशानी होती है. बीमारियां फैल सकती है. खासकर बच्चों को काफी दिक्कत हो सकती है. इस मौके पर विधायक ने सभी से नहर की सफाई में योगदान देने की अपील की.