उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur road: कानपुर महानगर की टूटी सड़कों के लिए 1161 करोड़, शहर की सूरत बदलेगा पीडबल्यूडी - Kanpur metropolis PWD change

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री राज ने बताया कि कानपुर महानगर की 14 सड़कें 1161.53 करोड़ रुपये खर्च से बनाई जांएगी.

लोक निर्माण विभाग
लोक निर्माण विभाग

By

Published : Mar 6, 2023, 10:55 PM IST

कानपुर: शहर की टूटी सड़कों व गड्ढों वाले रास्तों को सही करने की जितनी जिम्मेदारी नगर निगम की होती है. उतना ही जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की भी होती है. लोक निर्माण विभाग शहर के बाहरी क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करता है. जो किसी न किसी माध्यम से शहर की सड़क से जुड़ी रहती हैं.


इस साल पहले चरण में लोक निर्माण विभाग कानपुर महानगर की की 14 सड़कों की सूरत बदलेगा. इन सभी के प्रस्ताव मुख्य अभियंता कार्यालय से मुख्यालय को भेज दिए गए हैं. विभागीय आला अफसरों का कहना है कि मुख्यालय से स्वीकृति मिलते ही निविदाएं आमंत्रित कराएंगे. इसके बाद फिर नियमानुसार काम शुरू हो जाएगा. इस पूरी कवायद में करीब 1161.53 करोड़ रुपये जहां खर्च होंगे. वहीं कुल 227.890 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएंगी.

इन सड़कों का होगा निर्माण-

मंधना-गंगाबैराज-शुक्लागंज-पुरवा-मोहनलालगंज मार्ग की कुल लागत 180.43 करोड़ रुपये

जीटी रोड मार्ग से टौंस नरवल-अखरी-कुढ़नी मार्ग की कुल लागत 15.69 करोड़ रुपये

बिठूर सैब्सू से वाया खेरेश्वर मंदिर मार्ग की कुल लागत 40.00 करोड़ रुपये

मूसानगर गजनेर मार्ग की कुल लागत 38.70 करोड़ रुपये

चौबेपुर बंदीमाता मार्ग की कुल लागत 19.96 करोड़ रुपये

जीटी रोड मार्ग से हरनू मुंडेरी मार्ग की कुल लागत 15.00 करोड़ रुपये


बैराज से गुरुदेव पैलेस तक व चिड़ियाघर चौराहे का विकास 120 करोड़ रुपये

लखनऊ झांसी मार्ग में नौरैयाखेड़ा शक्तिनगर होते हुए सीटीआई चौराहे तक मार्ग 14.50 करोड़ रुपये

जीटी रोड रूमा, ड्योढ़ीघाट, चादनपुर, लाहोरपुर होते हुए बालाजी मंदिर तक मार्ग 5.50 करोड़ रुपये

श्रीनगर बरीपाल मार्ग की कुल लागत 24.96 करोड़ रुपये

मंधना-टिकरा-हेतपुर-दूल-भूल-भाऊपुर रेलवे स्टेशन मार्ग की कुल लागत 15.90 करोड़ रुपये

गोविंद नगर पुराने रेलवे पुल के फुटपाथ एप्रोच व सर्विस रोड पर सीसी काम की कुल लागत 1.58 करोड़ रुपये

पनकी मंदिर में गंगागंज होते हुए पुराने मार्ग का चौड़ीकरण का काम 4.90 करोड़ रुपये

भौंती-कलाकापुरवा-दमगढ़ा-पतरसा-गोपालपुर कैंधा मार्ग 21.75 करोड़ रुपये

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री राज ने बताया कि कानपुर मंडल में महत्वपूर्ण परियोजनाओं को आयुक्त महोदय के संज्ञान में लाकर निर्धारित प्राथमिकता सूची के आधार पर आकलन कर लिया गया है. पूरी सूची मुख्यालय को भेजी जा चुकी है. जो भी काम स्वीकृत होंगे. उन्हें प्राथमिकता देकर कराएंगे.

यह भी पढ़ें-Spoofing Case : कानपुर ही नहीं लखनऊ के दारोगा को भी DGP बताकर जालसाज ने की थी कॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details