कानपुर: शहर की टूटी सड़कों व गड्ढों वाले रास्तों को सही करने की जितनी जिम्मेदारी नगर निगम की होती है. उतना ही जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की भी होती है. लोक निर्माण विभाग शहर के बाहरी क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करता है. जो किसी न किसी माध्यम से शहर की सड़क से जुड़ी रहती हैं.
इस साल पहले चरण में लोक निर्माण विभाग कानपुर महानगर की की 14 सड़कों की सूरत बदलेगा. इन सभी के प्रस्ताव मुख्य अभियंता कार्यालय से मुख्यालय को भेज दिए गए हैं. विभागीय आला अफसरों का कहना है कि मुख्यालय से स्वीकृति मिलते ही निविदाएं आमंत्रित कराएंगे. इसके बाद फिर नियमानुसार काम शुरू हो जाएगा. इस पूरी कवायद में करीब 1161.53 करोड़ रुपये जहां खर्च होंगे. वहीं कुल 227.890 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएंगी.
इन सड़कों का होगा निर्माण-
मंधना-गंगाबैराज-शुक्लागंज-पुरवा-मोहनलालगंज मार्ग की कुल लागत 180.43 करोड़ रुपये
जीटी रोड मार्ग से टौंस नरवल-अखरी-कुढ़नी मार्ग की कुल लागत 15.69 करोड़ रुपये
बिठूर सैब्सू से वाया खेरेश्वर मंदिर मार्ग की कुल लागत 40.00 करोड़ रुपये
मूसानगर गजनेर मार्ग की कुल लागत 38.70 करोड़ रुपये
चौबेपुर बंदीमाता मार्ग की कुल लागत 19.96 करोड़ रुपये
जीटी रोड मार्ग से हरनू मुंडेरी मार्ग की कुल लागत 15.00 करोड़ रुपये