कानपुरःमेट्रो का काम तेजी के साथ चल रहा है. कानपुर में मेट्रो ने साल 2040 तक की जनसंख्या के हिसाब से तैयारी की है. मेट्रो ने 80 मीटर लंबा स्टेशन बनाए हैं, जिनमें 4 कोच की मेट्रो आराम से आ सकती है. मेट्रो ने बढ़ती आबादी के हिसाब से जो सर्वे किया है, उसके मुताबिक साल 2040 में 6 कोच की मेट्रो की जरूरत पड़ेगी. छह कोच के लिए 140 मीटर लंबे स्टेशन चाहिए होंगे, जिसके हिसाब से मेट्रो जगह छोड़कर चल रहा है.
2022 तक पहले चरण का काम होगा पूरा
बता दें कि कानपुर मेट्रो के पहले चरण का काम साल 2022 में पूरा होगा. जिसमें 8 स्टेशनों के बीच मेट्रो चलेगी. आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच ट्रेन चलाई जाएगी. पहली तीन कोच की मेट्रो चलेगी.