कानपुरः गुजरात से कानपुर ट्रकों से पहुंचे मेट्रो के इंजन और कोच बुधवार को यार्ड में उतार लिए गए. पॉलीटेक्निक स्थित मेट्रो यार्ड में यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी केशव कुमार ने मेट्रो के इंजन और कोचकाविधिवत पूजन-अर्चन किया.
यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी केशव कुमार ने बताया कि मेट्रो यार्ड में 2 मेट्रो के इंजन और एक कोच को ट्रकों से उतारा गया है. उन्होंने बताया कि जब हम कोई नया काम करते हैं तब पूजा-पाठ करते हैं, इसी कड़ी में पूजन-अर्चन किया गया. उन्होंने बताया कि प्रोटो टाइप ट्रेन बुधवार रात यहां आ गई है. अब उसे डिपो में देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि छह हफ्ते के ट्रायल के बाद इन्हें रेलवे को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वैसे तो इस कार्य के लिए 30 सितंबर तक लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन इसे तय समय से दो दिन पहले ही पूरा कर लिया गया. उन्होंने कहा कि अब रात-दिन तेजी से काम किया जाएगा. जल्द ही शहरवासी मेट्रो के सफर का लुत्फ उठा सकेंगे.