उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेथ ऑडिट रिपोर्ट में किया गया दावा, कोरोना संक्रमण में 60 फीसदी मौत का कारण डायबिटीज - कानपुर मेडिकल काॅलेज

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के मेडिकल काॅलेज के कोविड एल-3 अस्पताल में कोरोना से हुई मौत मामले में डेथ ऑडिट रिपोर्ट तैयार की गई है. इस रिपोर्ट को मेडिकल काॅलेज ने प्रशासन ने साथ शासन को भी भेज दिया है.

जानकारी देते डेथ ऑडिट टीम के सदस्य डॉ. एसके गौतम.
जानकारी देते डेथ ऑडिट टीम के सदस्य डॉ. एसके गौतम.

By

Published : Sep 22, 2020, 10:07 PM IST

कानपुर: जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है. संक्रमण की चपेट में आने से जिले में अब तक 596 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 430 मौत केवल मेडिकल कॉलेज के कोविड एल-3 अस्पताल में हुई है. जिले में कोरोन से हुई मौत के मामले में 70 फीसदी मौत डायबिटीज या ब्लड प्रेशर की वजह से हुई है. वहीं 30 फीसदी मौत एनीमिया, हार्ट और किडनी संबंधित बीमारियों के कारण हुई हैं. वहीं अन्य लोगों की मौत देर से इलाज कराने या उम्र अधिक होने के चलते हुई है. मेडिकल कॉलेज की डेथ ऑडिट टीम द्वारा कोरोना काल के बाद लगातार हो रही मौतों पर किए गए शोध में यह बात सामने आई है.

जानकारी देते डेथ ऑडिट टीम के सदस्य डॉ. एसके गौतम.

इस टीम में सभी विभाग से एक डॉक्टर को लेकर पैनल तैयार किया गया था, जिसने यह रिपोर्ट तैयार की है. डेथ ऑडिट टीम के सदस्य डॉ. एसके गौतम ने बताया कि जिले में कोविड से 596 मौत हुई हैं, जिनसें से 430 मौत मेडिकल काॅलेज के एल-3 कोविड अस्पताल में हुई है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में हुई मौत मामले में डेथ ऑडिट रिपोर्ट तैयार करके जिला प्रशासन और शासन को भेज दी गई है. कोरोना के साथ दूसरी गंभीर बीमारी के चलते लोगों की मौत हुई है.

कोरोना में हो रही मौत में डायबिटीज मुख्य कारण
डेथ ऑडिट टीम के सदस्य डॉ. एसके गौतम ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित जिन लोगों की मौत हो रही है. उनमें 60 फीसदी मौत का कारण डायबिटीज है. अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को कोई और बीमारी पहले से है, तो कोरोना का प्रभाव दोगुना हो जाता है. ऐसे मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से वायरस तेजी से फैलता है.

उम्र का अधिक होना भी है मौत का कारण
डॉ. गौतम ने बताया कि कोरोना से मरने वालों में उम्र का अधिक होना भी एक कारण है. उम्र अधिक होने की वजह से व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, जिस कारण संक्रमित व्यक्ति जल्द रिकवर नहीं कर पाता और उसकी मौत हो जाती है.


देरी से इलाज के लिए आने वालों में कम होते हैं रिकवर के चांस
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद भी लोग इलाज के लिए अस्पताल में नहीं आते है. घर पर ही रहकर इलाज करते हैं. जिस कारण समय के साथ उनका ऑक्सीजन लेवल 50 तक पहुंच जाता है, जबकि ऑक्सीजन का लेवल 90 से नीचे पहुंचने पर खतरा शुरू हो जाता है. इस कारण ऐसे संक्रमितों की रिकवरी रेट बहुत कम होती है. डेथ ऑडिट टीम के सदस्य ने बताया कि ऑडिट रिपोर्ट में 13 मरीजों में खून की कमी पाई गई. शरीर में खून कम होने के कारण संक्रमितों में ऑक्सीजन का स्तर तेजी से नीचे गिरने लगता है. यह भी मौत होने का एक कारण है.


यह है मौत का आंकड़ा
कोरोना से हुई कुल मौतें- 596
मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में मौत-430
मधुमेह से मेडिकल कॉलेज में हुई मौत- 60 फीसदी
हाइपरटेंशन, हार्ट, किडनी और कैंसर से मौत- 30 फीसदी
सीओपीडी, एनीमिया, थाइराइड और अन्य- 10 फीसदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details