उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेंगू के दंश से कानपुर बेहाल, महापौर ने लगा दी CMO की क्लास - dengue confirmed in patients suffering from viral fever

उत्तर प्रदेश के कानपुर में डेंगू पैर पसार रहा है, जिसकी वजह से अब तक कई मौतें हो चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग के इस लचर रवैये से नाराज शहर की महापौर ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई.

सीएमओ पर भड़कीं शहर की महापौर.

By

Published : Nov 2, 2019, 6:34 AM IST

कानपुर: कानपुर महानगर वायरल बुखार और डेंगू की गिरफ्त में है. सबसे ज्यादा मरीज ग्रामीण इलाकों से अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. बेहतर इलाज के लिए मरीज मेडिकल कॉलेज सहित जिले के बड़े अस्पतालों का रुख कर रहे हैं, लेकिन आंकड़ों के मुताबिक इस सीजन में कई लोगों की मौत की हो चुकी है जबकि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इन मौतों को सिरे से नकार रहे हैं.

सीएमओ पर भड़कीं शहर की महापौर.

कानपुर में डेंगू ने पसारे पैर

कानपुर में डेंगू पैर पसार रहा है, जिसकी वजह से अब तक कई मौतें हो चुकी हैं. वायरल फीवर से पीड़ित कई मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, लेकिन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सिरे से नकार रहे.

सीएमओ पर भड़कीं शहर की महापौर

शहर की महापौर ने डेंगू से निपटने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई. महापौर ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीएमओ को दो दिन की मोहलत दी है. नाराज महापौर ने कहा अगर दो दिनों में सीएमओ हालात पर काबू नहीं पा सके, तो मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगी. महापौर का कहना है कि स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर नहीं आई तो पार्षदों के साथ वह सड़क पर उतरेंगी. डेंगू कितने लोगो में पाया गया है, इसका आकंड़ा अभी तक सीएमओ नहीं दे सके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details