उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय बच्चों के संग खेलीं कबड्डी, VIDEO वायरल - Har Sahay Jagdamba Sahay Inter College

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में मेयर स्कूली बच्चों के साथ कबड्डी खेलती नजर आ रही हैं. मेयर की इस वीडियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय
कानपुर की मेयर का वीडियो वायरल.

By

Published : Nov 16, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 3:52 PM IST

कानपुरःमहानगर की मेयर प्रमिला पांडेय (Kanpur Mayor Pramila Pandey) एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह स्कूली बच्चों के साथ कबड्डी खेलती नजर आ रही हैं. मेयर का एक शादी में भोजपुरी गाने में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों ने जमकर उनकी तारीफ की थी.


कानपुर महानगर से भारतीय जनता पार्टी की प्रमिला पांडेय महापौर हैं. प्रमिला पांडेय जहां एक मिलनसार और एक हसमुख नेता के रूप में जानी जाती हैं, वहीं वह कार्रवाई करते समय वह एक शख्स रुख अपनाती हैं. मेयर प्रमिला पांडेय एक स्कूल में कबड्डी मैच में हिस्सा लेने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लोग जमकर पसंद कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि हर व्यक्ति के अंदर बचपना कहीं ना कहीं रहता है, जिसका यह वीडियो जीता जागता उदाहरण है.

कानपुर की मेयर का वीडियो वायरल.

बताया जा रहा है कि पी रोड स्थित हर सहाय जगदंबा सहाय इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मेयर प्रमिला पांडे को आमंत्रित किया गया था. कॉलेज पहुंची पहुंची मेयर प्रमिला पांडेय से बच्चों ने अपने साथ कबड्डी खेलने का अनुरोध किया तो वह रोक नहीं पाई. इसके बाद मेयर बच्चों के साथ कबड्डी खेली. अब मेयर का कबड्डी खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-'तू लगावेलू जब लिपिस्टिक' गाने में कानपुर मेयर का फ्लोर तोड़ डांस, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

उल्लेखनीय है कि कानपुर में अम्मा के नाम में जानी जाने वाली मेयर अपने हंसमुख स्वभाव के चलते आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं. महापौर प्रमिला पांडेय (Kanpur Mayor Pramila Pandey) बीतों दिन एक निजी कार्यक्रम के दौरान खास भोजपुरिया अंदाज में 'तू लगावेलू जब लिपिस्टिक' गाने पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 16, 2021, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details