उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बंदरों के सवाल पर ये क्या बोल गईं मेयर, ताकते रह गए लोग

कानपुर की जनता की समस्याओं का मजाक उड़ाते हुए मेयर प्रमिला पांडेय ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गईं. मेयर प्रमिला पांडेय बुधवार को बाबू पुरवा के वार्ड 80 में आई थीं. बाबू पुरवा में क्षेत्रीय जनता को बंदरों से सबसे ज्यादा समस्या हैं. मेयर प्रमिला पांडेय चट्टा संचालकों के विरुद्ध अभियान चला रही हैं. जब क्षेत्रीय जनता की समस्याओं पर ईटीवी भारत ने मेयर प्रमिला पांडे से सवाल किया तो मेयर क्षेत्रीय जनता और समस्या का मजाक उड़ाते हुए दिखीं.

kanpur mayor pramila pandey
गंदगी की समस्या से निजात दिलाने का मिला आश्वासन.

By

Published : Oct 29, 2020, 1:24 AM IST

कानपुर:मेयर प्रमिला पांडेय बुधवार को बाबू पुरवा के वार्ड 80 में सुभाष पार्क के निरीक्षण के लिए आई थीं. वहां उन्होंने क्षेत्रीय जनता से मुलाकात की. इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने मेयर को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. जब ईटीवी भारत ने उनसे बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए किए जा रहे कामों का हिसाब मांगा तो वे समस्या को नकारते हुए जनता का ही मजाक उड़ाती नजर आईं.

गंदगी की समस्या से निजात दिलाने का मिला आश्वासन.

सवाल का उड़ा मजाक

शहर की मेयर प्रमिला पांडेय बुधवार को बाबू पुरवा के वार्ड 80 में विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची थीं. इस दौरान उनसे जनता ने क्षेत्र में बंदरों की समस्या से अवगत कराते हुए उससे निजात दिलाने की कोशिशों के बारे में सवाल पूछा.

सवाल-क्षेत्र में सबसे ज्यादा बंदरों का आतंक है. इसके समाधान के लिए मेयर द्वारा क्या किया जा रहा है?

मेयर साहिबा का जवाब-बंदर तो बजरंगबली का रूप है .इनको हम कैसे हटा सकते हैं?(हंसते हुए)

गंदगी की समस्या से निजात दिलाने का मिला आश्वासन

मेयर को बताया गया कि यहां की जनता को सीवर से सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. सीवर का पानी ओवरफ्लो हो जाता है और घरों में भर जाता है. घर के पीछे बनी नालियों में गंदगी का अंबार लगा है. इस पर मेयर प्रमिला पांडेय ने जवाब दिया कि एक-एक कर कर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details