कानपुरःजनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज की रफ्तार प्राइवेट बस दुर्घटना शिकार हो गई. बस चालक के नींद की झपकी आने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे बस में सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
BR 06 PF 2850 नम्बर की बस शुक्रवार को दिल्ली से पटना जा रही थी. बस में लगभग 60 से 70 लोग सवार बताए जा रहे हैं. बस के चालक को अचानक नींद आ गई. जिससे बस डिवाइडर पर चढ़ गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को एंबुलेंस की सहायता से बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-राम नगरी में कांवड़ियों की भीड़, 23 से 26 जुलाई तक अयोध्या-लखनऊ हाईवे बंद