उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर-एलटीटी अब इस समय पर पहुंचेगी इटारसी और जबलपुर स्टेशन - कानपुर से इटारसी के लिए ट्रेन

कानपुर-एलटीटी ट्रेन का जबलपुर और इटारसी स्टेशन पर पहुंचने और छूटने का समय बदल गया है. वहीं, दूसरी तरफ कानपुर सेंट्रल स्टेशन से दुर्ग के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे ने एक और स्लीपर कोच बढ़ा दिया है.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन.
कानपुर सेंट्रल स्टेशन.

By

Published : Feb 13, 2021, 9:47 PM IST

कानपुर: महानगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलने वाली कानपुर-एलटीटी ट्रेन का जबलपुर और इटारसी स्टेशन पर पहुंचने और छूटने का समय बदल गया है. इसी के साथ ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन से दुर्ग के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में एक स्लीपर कोच बढ़ाया गया है.

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल रेलवे स्टेशन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (04152) का 13 फरवरी से दो स्टेशनों पर अब समय बदल जाएगा. कानपुर आने वाली ट्रेन इटारसी स्टेशन पर देर रात 2:55 बजे आएगी और 3 बजे छूट जाएगी, जबकि इससे पहले यह ट्रेन 2:50 पर आती थी और 2:55 पर छूटती थी. इसी के साथ ही जबलपुर स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 6:15 बजे पहुंचेगी और 6:25 बजे छूटेगी. इससे पहले यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर सुबह 6 बजे आती थी और 6:10 पर छूट जाती थी. दूसरी तरफ कानपुर सेंट्रल स्टेशन से दुर्ग के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में अब एक और स्लीपर कोच बढ़ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details