कानपुर:जिस तरह पूरे देश में इंदौर और सूरत जैसे शहरों की गिनती स्मार्ट शहर के तौर पर होती है, ठीक वैसे ही अब कानपुर भी स्मार्ट बनेगा. शहर को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में सालों पहले ही रखा जा चुका है. हालांकि, अब इसे इंदौर और सूरत की तर्ज पर स्मार्ट बनाया जाएगा. इसके लिए दिसंबर में शहर के प्रशासनिक अफसर उक्त दोनों शहरों का दौरा करेंगे और वहां पर स्टडी विजिट भी करेंगे.
बुधवार को कानपुर स्मार्ट सिटी (Kanpur Smart City) की बैठक में यह फैसला कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने डीएम विशाख जी अय्यर और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा की मौजूदगी में हुई. यही नहीं, नगर निगम में जन सुविधा केंद्र का काम 31 मार्च तक पूरा होगा. शहर में जाम की समस्या खत्म हो सके और यातायात का संचालन सुचारू रूप से हो सके, इसके लिए हर हफ्ते स्मार्ट सिटी के सीईओ बैठक (smart city ceo meeting) करेंगे. शहर में कलेक्ट्रेट के पास कचेहरी, पुलिस आयुक्त कार्यालय होने के चलते घंटों जाम लगा रहता है. इस जाम से निजात दिलाने के लिए अब आगामी 18 माह के अंदर मल्टी लेवल पार्किंग तैयार कराई जाएगी.