कानपुर: गुजैनी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से दक्षिण क्षेत्र के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. गुजैनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 2 करोड़ 85 लाख लीटर पानी दक्षिण क्षेत्र के 4 जोनल पंपिंग स्टेशनों से होकर दक्षिण क्षेत्र के तीन लाख लोगों तक पहुंचता था. गुजैनी ट्रीटमेंट प्लांट में नहर से पानी आना बंद हो गया. वहीं नहर से पानी ना आने के चलते गुजैनी ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी. जिसके चलते लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा.
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कानपुर दौरा आज, कई विकास योजनाओं की देंगे सौगात
पानी की समस्या से परेशान लोग
गंगा बैराज की लाइन से जलापूर्ति की गई, लेकिन लो प्रेशर के कारण कई मोहल्लों में पानी नहीं पहुंच पाया. जिस पर टैंकर भेजे गए. दादा नगर नहर में सफाई और चौड़ीकरण का काम होने की वजह से नहर में पानी बंद कर दिया गया है. इस नहर से 2 करोड़ 85 लाख लीटर पानी गुजैनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सप्लाई किया जाता था. इससे तीन लाख लोगों को सुबह और शाम का पानी दिया जाता था. लेकिन इस नहर में अप्रैल तक पानी आने की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि बीच-बीच में कुछ पानी दिया जाएगा. वहीं जेई अनिल यादव ने कहा है कि जब तक पानी भरपूर नहीं मिलेगा. तब तक दक्षिण वासियों की समस्या बनी रहेगी.
सर्दियों में क्यों होती है सफाई
क्षेत्र की जनता का कहना है कि यह समस्या आज की नहीं बल्कि वर्षों पुरानी है. पानी की सप्लाई इतनी धीरे हो रही है कि बच्चे नहा तक नहीं पा रहे हैं. वहीं खाना बनाने से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी में पानी की काफी समस्या हो रही है. इसी के साथ ही क्षेत्र की जनता का यह भी कहना है कि जब सर्दियों में पानी का कम यूज होता है, तो नहर की सफाई सर्दियों में क्यों नहीं कराई जाती है.