उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली के मामलों 50 प्रतिशत की छूट, बिल न जमा होने पर 31 दिसंबर के बाद कटेगा कनेक्शन, जानें किसे मिलेगा लाभ - मुश्त समाधान योजना

उत्तर प्रदेश सरकार ने नए से पहले बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. कानपुर केस्को के एमडी ने बताया कि 31 दिसंबर तक एक मुश्त समाधन योजना लागू रहेगी. जहां बकाया उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा.

Kanpur Kesco
Kanpur Kesco

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 9:41 AM IST


कानपुर:उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल पर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. सरकार ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत बिजली चोरी के मामलों में 50 प्रतिशत छूट दे रही है. बिजली उपभोक्ता आगामी 31 दिसंबर तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. तय समय सीमा पर बिजली बिल नहीं जमा करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा. बुधवार को शहर के सिविल लाइंस स्थित मुख्यालय में केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने यह जानकारी दी.

केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि 20 दिसंबर तक एक मुश्त समाधान योजना के तहत कानपुर के 37,069 उपभोक्ताओं ने 22.16 करोड़ रुपये जमा किया है. इसके बाद भी बिजली उपभोक्ता चाहें तो एक मुश्त समाधान योजना के तहत अपना बिल जमा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि केस्को के पास अब तक एक मुश्त समाधान योजना के तहत कुल 79,627 मामले सामने आए हैं, जिसमें बकाया बिल की राशि 105.46 करोड़ रुपये थी. हालांकि अभी तक इनमें से कुल 37,069 उपभोक्ताओं ने 22.16 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर के बाद वह उन उपभोक्ताओं की सूची तैयार करेंगे, जिन्होंने एक मुश्त समाधान योजना में आवेदन भी नहीं किया और पिछले काफी समय से अपना बिल भी जमा नहीं किया है.


देखिए इन आंकड़ों को:

  • 10 हजार से अधिक के कुल बकाएदार थे- 17,589
  • इन बकाएदारों पर कुल बकाया राशि थी- 82.67 करोड़ रुपये
  • ओटीएस के तहत कुल बकाएदारों ने पंजीकरण कराया- 6,449
  • ओटीएस के तहत बकाएदारों ने कुल राशि जमा की- 5.25 करोड़ रुपये

    कम बकाएदार वालों का आंकड़ाः
  • 10 हजार रुपये से कम बिल वाले कुल बकाएदार थे- 62038
  • 10 हजार रुपये से कल बिल वाले बकाएदारों को राशि देनी थी- 22.79 करोड़ रुपये
  • ओटीएस के तहत कुल बकाएदारों ने अपना पंजीकरण कराया- 11501
  • ओटीएस के तहत कुल बकाएदारों ने राशि जमा की- 3.14 करोड़ रुपये

    जमा करने वालों आंकड़ाः
  • कुल 17950 बकाएदारों ने पंजीकरण कराकर राशि जमा की- 8.39 करोड़ रुपये
  • कुल 19119 बकाएदारों ने बिना पंजीकरण कराकर राशि जमा की- 13.77 करोड़ रुपये

    जानें ये आंकड़ाः
  • थेफ्ट के कुल प्रकरण मुख्यालय में आए थे- 6856
  • थेफ्ट के इन प्रकरणों में बकाया धनराशि थी- 46.70 करोड़ रुपये
  • थेफ्ट के प्रकरणों में कुल बकाएदारों ने पंजीकरण कराया- 1373
  • थेफ्ट के प्रकरणों में बकाएदारों द्वारा राशि जमा की गई- 2.94 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- जंक्शन पर 100 की रफ्तार से जा रही गुवाहटी एक्सप्रेस ट्रेन से कूदा युवक, प्लेटफार्म पर हुई मौत

यह भी पढ़ें- ओह हो: ताइवान का पपीता अब कानपुर में खाइये, एक पेड़ में 100 फल हो रहे हैं तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details