कानपुर: शहर में नगर निगम के अफसर भले ही ये दावा करते हैं कि हर वार्ड में साफ-सफाई हो रही है. लेकिन हकीकत में ऐसा बिल्कुल नहीं है. वहीं, शहर के कल्याणपुर स्थित वार्ड-19 का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वार्ड-19 के पार्षद पति दिनेश पासवान को लोगों ने बंधक बनाकर रस्सियों में कैद कर दिया. इसके बाद सड़कों पर निकलकर नारा लगा रहे हैं कि टूटी सड़कें नालीदार, नहीं चाहिए ये सरकार. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कल्याणपुर स्थित वार्ड-19 के लोगों ने बताया कि यहां कई दिनों से मोहल्लों की सड़कों पर जलभराव है. सड़कों पर नालियों का पानी बह रहा है. लोग गंदे पानी से निकलने के लिए मजबूर हैं. पार्षद से शिकायत के बाद भी मामले में सुनवाई नहीं हुई. इस बात से नाराज होकर उन्होंने पार्षद पति को रस्सियों से बंधक बना लिया. इसके बाद रोड जाम कर धरना प्रदर्शन करते हुए सफाई की मांग की.