कानपुर :कानपुर का जगन्नाथ मंदिर अनोखा और रहस्यमयी भी है. यह मंदिर पहले ही बता देता है कि बारिश आने वाली है. लेकिन आज तक यह कोई नहीं जान पाया कि आखिर इसका राज क्या है. ऐसा कहा जाता है कि जब बारिश होने वाली होती है, तो कड़ी धूप में भी मंदिर की छत से पानी टपकने लगता है. यही नहीं जैसे ही बारिश होनी शुरू होती है, मंदिर के भीतर की छत से टपकता पानी एकदम बंद हो जाता है.
आप को बता दें कि यह मंदिर कानपुर के भीतरगांव विकासखंड से करीब तीन किलोमीटर दूर बेहटा गांव में स्थित है. इस मंदिर को भगवान जगन्नाथ के अति प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है. इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ के अलावा बलदाऊ और सुभद्रा की मूर्तियां भी लगी है. ये मूर्तियां काले रंग के चिकने पत्थरों से बनी हुई हैं. मंदिर के आंगन में भगवान सूर्य और पद्मनाभम की मूर्तियां भी स्थापित हैं. स्थानीय निवासी हर साल भगवान जगन्नाथ की यात्रा भी निकालते हैं. जो यहां के लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है. यहां सैकडों लोग हर रोज भगवान के दर्शन करने आते हैं.