कानपुर इस्कॉन 7 मार्च को करेगा मेगा यूथ फेस्टिवल एक्सप्रेशन का आयोजन कानपुर: शहर में युवाओं को आध्यात्मिकता के माध्यम से आंतरिक स्थिरता को सुदृढ़ करने की पहल की जा रही है. इसके लिए कानपुर में 7 मार्च को इस्कॉन मेगा यूथ फेस्टिवल एक्सप्रेशन का आयोजन कर रहा है. इस्कॉन कानपुर इस यूथ फेस्ट के माध्यम से एक रिकॉर्ड भी बनाने जा रहा है. करीब 8000 से अधिक युवाओं के साथ मिलकर इस्कॉन मेंटल वैलनेस सिंपल वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराएगा.
बता दें कि इस्कॉन कानपुर बीते 3 सालों से इस यूथ फेस्टिवल के माध्यम से युवाओं में अध्यात्मिकता को लेकर उनके अंदर ऊर्जा का संचार करने का कार्य कर रहा है. इस कार्यक्रम में कानपुर जनपद ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों से आए हुए युवा भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में कई अन्य शैक्षणिक संस्थान जैसे आईआईटी कानपुर, पीएसआईटी, एचबीटीयू, कानपुर विश्वविद्यालय जैसे संस्थान भी अपनी सहभागिता करेंगे.
ये हस्ती करेंगे शिरकतःइस्कॉन कानपुर के इस यूथ फेस्टिवल में इंडियाज गॉट टैलेंट के क्रेजी ओपन डांस ग्रुप, सैंड आर्टिस्ट सर्वम पटेल भी नजर आएंगे. कार्यक्रम में इस्कॉन के मोटिवेशनल स्पीकर और जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन दास भी छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए उपस्थित रहेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी युवाओं को कृष्ण प्रसाद और भगवत गीता के साथ मेंटल वैलनेस किट भी दिया जाएगा, जिससे वे कृष्ण भावन अमृत के आधार पर समर्थ, चरित्रवान और सशक्त बन सकें.
वेबसाइट और गूगल ऐप का उपहार:आज के दौर में लोग मोबाइल और लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल करते है. इससे लोगों को अंदर एक मानसिक तनाव पैदा हो जाता है. अब इस मानसिक तनाव को दूर करने के लिए जल्द ही इस्कॉन कानपुर पूरे विश्व में वेबसाइट और गूगल ऐप का उपहार भी लोगों को देने जा रहा है. कार्यक्रम में युवाओं को जीवन के कठिन परिस्थितियों में श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से मेंटल वैलनेस पर तनाव मुक्त जीवन को के लिए भी बताया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःकानपुर में मंत्री नंदी की घोषणा, अग्निकांड में मारे गए व्यापारी के परिवार को हर माह देंगे 10 हजार रुपए