कानपुर: देश और दुनिया में कानपुर की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में होती है. चाहे शहर का चमड़ा उत्पाद हो या फिर बात होजरी की. सभी जगह कानपुर के उत्पाद छाए रहते हैं. यहां के उद्यमियों की सफलता गाथा से भी सभी खूब वाकिफ हैं. अब शहर की उद्यमिता को और अधिक बढ़ावा मिल सके, इसके लिए एमएसएमई मंत्रालय ने सन् 2021-22 सत्र को देखते हुए उद्यमियों को नेशनल अवार्ड देने की घोषणा कर दी है. देशभर के एमएसएमई विकास संस्थानों में इस बाबत आवेदन संबंधी पत्र भेजे गए हैं.
शहर में 20 हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयांः एमएसएमई विकास संस्थान के निदेशक विष्णु वर्मा ने बताया कि शहर में 20 हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयां हैं. जिनमें, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग पर आधारित इकाइयां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं इकाइयों के जो संचालक हैं या कहें उद्यमी हैं उन्हें एमएसएमई मंत्रालय की ओर से अवार्ड देने की योजना है. इसके लिए उद्यमियों को अपनी कैटेगरी (महिला, दिव्यांग, एससी-एसटी) के मुताबिक आवेदन करना होगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल में देश के अंदर एमएसमई इकाइयों का जिस तेजी के साथ विस्तार हुआ है, उसे देखते हुए मंत्रालय उद्यमियों की हौसला अफजाई करना चाहता है.