कानपुर : आज के समय में जब हम इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कई दबावों से गुजरते हैं. इस कारण व्यक्ति का मन उदास और तनावग्रस्त हो जाता है. जो व्यक्ति को डीप्रेशन में ले कर जाता है, जिस कारण वह अपने आप को ही क्षति पहुंचाने लगता है. लेकिन अगर आप इस समस्या का हल संगीत से करें तो इससे काफी हद तक निजात मिल पायेगी. जी हां, ये हम नहीं कह रहे हैं, इस बात का शोध आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने किया है.
म्यूजिक थैरेपी से तनाव पर होगा प्रहार
आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने संगीत पर शोध करके डिप्रेशन को कम करने का साइन्टिफिक तरीका खोजा है. मानविकी ओर सामाजिक विज्ञान के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विशेषज्ञों ने मिलकर गीतों का दिमाग के साथ कनेक्शन जोड़कर शोध करको महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है.