कानपुर IIT के प्रोफेसर ने की आत्महत्या
19:08 July 08
आईआईटी कानपुर में कम्प्यूटर विभाग के प्रोफेसर प्रमोद सुब्रह्मण्यम ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक प्रोफेसर अपने क्वाटर में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे. आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं है.
कानपुर:आईआईटी के एक प्रोफेसर द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर ने कैम्पस के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. प्रोफेसर प्रमोद सुब्रह्मण्यम कानपुर आईआईटी में कंप्यूटर साइंस विभाग में सहायक प्रोफेसर थे. वह आईआईटी कैम्पस के अंदर बने क्वाटर में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे. घटना की जानकारी के बाद कल्याणपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही हैं.
आईआईटी कानपुर की मीडिया सेल ने उनकी मौत को लेकर बयान जारी किया है. बयान में उन्होने कहा कि आज आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर प्रमोद सुब्रमण्यन का असामयिक निधन हो गया है. इस दुखद घटना से हमने देश में कंप्यूटर विज्ञान में एक उज्ज्वल और उभरते हुए सितारे को खो दिया है. संस्थान शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे और दिवंगत आत्मा को शांति मिले.