कानपुर: यूपी के कानपुर शहर में पुलिस के आला अफसर जहां अपने गुडवर्क से अपराध नियंत्रित करने की दिशा में रात-दिन एक किए हुए हैं. वहीं दूसरी ओर कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर स्तर के कर्मी अपने कारनामों से खाकी की साख गिरा रहे हैं. कुछ दिन पहले सचेंडी में पुलिसकर्मियों ने एक व्यापारी से लूट कर दी थी. ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि गुरुवार को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें फजलगंज थाने का हेड कांस्टेबल बलवेंद्र पाल कई लोगों के साथ पत्ते खेलता पाया गया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह इतना आरामतलब होकर बैठा है, जैसे उसे अपने आला अफसरों का किसी तरह का डर नहीं. विभाग की किरकिरी हो, उससे पहले ही एसीपी स्वरूप नगर बृज नारायण सिंह ने वीडियो का संज्ञान लिया और फौरन ही हेड कांस्टेबल को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के अफसर यह भी पता लगा रहे हैं कि आखिर यह पत्ते कहां खेले जा रहे थे, इनमें कौन-कौन से युवक शामिल थे. एसीपी ने कहा, जांच के बाद कई अन्य पर भी कार्रवाई होगी।