उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के हेड कांस्टेबल का ताश के पत्ते खेलते वीडियो वायरल, एसीपी ने किया निलंबित - UP Latest Hindi News

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में पुलिस के ताश खेलने का वीडियो वायरल हुआ है. इसका संज्ञान लेते हुए एसीपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 8:33 PM IST

कानपुर के हेड कांस्टेबल पर हुई कार्रवाई के बारे में बताते एसीपी स्वरूप नगर बृज नारायण सिंह

कानपुर: यूपी के कानपुर शहर में पुलिस के आला अफसर जहां अपने गुडवर्क से अपराध नियंत्रित करने की दिशा में रात-दिन एक किए हुए हैं. वहीं दूसरी ओर कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर स्तर के कर्मी अपने कारनामों से खाकी की साख गिरा रहे हैं. कुछ दिन पहले सचेंडी में पुलिसकर्मियों ने एक व्यापारी से लूट कर दी थी. ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि गुरुवार को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें फजलगंज थाने का हेड कांस्टेबल बलवेंद्र पाल कई लोगों के साथ पत्ते खेलता पाया गया.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह इतना आरामतलब होकर बैठा है, जैसे उसे अपने आला अफसरों का किसी तरह का डर नहीं. विभाग की किरकिरी हो, उससे पहले ही एसीपी स्वरूप नगर बृज नारायण सिंह ने वीडियो का संज्ञान लिया और फौरन ही हेड कांस्टेबल को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के अफसर यह भी पता लगा रहे हैं कि आखिर यह पत्ते कहां खेले जा रहे थे, इनमें कौन-कौन से युवक शामिल थे. एसीपी ने कहा, जांच के बाद कई अन्य पर भी कार्रवाई होगी।

लोग बोले, जिन्हें अपराधियों को पकड़ने का जिम्मा, वह खुद ऐसे काम कर रहे: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर हेड कांस्टेबल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें किसी युवक द्वारा यह कहा जा रहा है कि पूरा वीडियो बना लो. 20 सेकेंड से अधिक के इस वीडियो में जब हेड कांस्टेबल की तस्वीर साफ हो जाती है तो आवाज आती है, अब नीचे कर दो. वहीं, इस वीडियो को लेकर शहर के लोगों का कहना था कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए होती है लेकिन, कुछ पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो पत्ते खेलने जैसे काम करके विभाग के अफसरों की साख गिरा देते हैं.

ये भी पढ़ेः बुजुर्ग महिलाओं के शव से संबंध बनाने में साइको किलर को मिलता था सुख, पढ़ें पूरी Inside Story

ABOUT THE AUTHOR

...view details