कानपुर: प्रदेश की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हर्ष फायरिंग रोकने के लिए प्रयास तो खूब कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी बेखौफ होकर दबंग किश्म के लोग शादी-समारोह में हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. बुधवार की देर रात शहर के नर्वल थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
नर्वल थाना प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि बुधवार की देर रात सूचना मिली कि नर्वल के नौगांव में जयप्रकाश मैरिज लॉन में अंकित दीक्षित की शादी थी. शादी समारोह में रश्मि (35) नाम की युवती अपने पति पंकज के साथ शामिल हुई थी. शादी समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इस हर्ष फायरिंग के दौरान अचानक शादी समारोह में आई रश्मि को एक गोली लग गई. रश्मि को गोली लगने के बाद परिजन इलाज के लिए उसे फतेहपुर अस्पताल पहुंच गए. लेकिन रश्मि ने दम तोड़ दिया. युवती की मौत के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया. वहीं, मृतक रश्मि के परिवार में कोहराम मच गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.