कानपुर: भले ही अभी तक जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के छात्र शरीर की संरचना जानने और समझने के लिए दफन शवों से पढ़ाई करते रहे हों. लेकिन, अब डिजिटल दुनिया के दौर में छात्र जल्द ही वर्चुअल डिसेक्शन टेबल से पढ़ाई कर सकेंगे. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पहला ऐसा मेडिकल कालेज हैं, जहां यह सुविधा छात्रों को मुहैया कराई जाएगी. कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला का कहना है कि इन टेबल को लेने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने होंगे. इसके लिए शासन ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है. आने वाले छह माह के अंदर मेडिकल कॉलेज के छात्र नए प्रारूप में पढ़ाई करते नजर आएंगे.
वीडियो फार्म में रहेगा कंटेंट, लेयर टू लेयर मिलेगी हर जानकारी: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि छात्र जब वर्चुअल डिसेक्शन टेबल से पढ़ेंगे तो उन्हें हर जानकारी वीडियो फार्म में मिल सकेगी. अगर वह बोन की पढ़ाई करना चाह रहे हैं तो उससे जुड़ा सारा कंटेट सामने होगा. इसी तरह हार्ट की पढ़ाई करना चाह रहे हैं तो हार्ट से संबंधित सारी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी. वहीं, छात्र लेयर टू लेयर जान सकेंगे कि कैसे डिसेक्शन करना है. यह एक बेहद कठिन प्रक्रिया मानी जाती है. हालांकि, अब आधुनिक तकनीकों की मदद से छात्रों की पढ़ाई काफी हद तक आसान हो जाएगी.