कानपुर: शहर के जीएसवीेएम मेडिकल कॉलेज के ठीक सामने बने एलएलआर अस्पताल में 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के मामले पर बुधवार सुबह जहां कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर तंज कसा था. वहीं, इस मामले में दोपहर को ही जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करारा जवाब दिया. प्राचार्य ने कहा कि फर्जी जानकारी पर ट्वीट क्यों कर दिया.
उन्होंने कहा कि हमारे मेडिकल कॉलेज व एलएलआर अस्पताल के रिकार्ड में तो साल 2019 के बाद से कोई भी एचआईवी, एचसीवी, एचएसबीजी और थैलीसीमिया संक्रमित मरीज आया ही नहीं. उन्होंने इस संबंध में अपनी ओर से सारे रिकार्ड भी मुहैया कराए. प्राचार्य डॉ. संजय काला ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को दे दी गई है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार आर्या की ओर से जो जानकारी दी गई, वह पूरी तरह से गलत है. अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि अब सच्चाई सामने आने के बाद नेता अपनी सियासी रोटियां न सेकें.