उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur Medical College : मल्लिकार्जुन खड़गे को प्राचार्य का करारा जवाब, बोले- फर्जी जानकारी पर क्यों किया ट्वीट

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य (GSVM Medical College Principal) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में (Press Conference) करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने फर्जी जानकारी पर क्यों ट्वीट किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 6:55 PM IST

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कानपुर: शहर के जीएसवीेएम मेडिकल कॉलेज के ठीक सामने बने एलएलआर अस्पताल में 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के मामले पर बुधवार सुबह जहां कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर तंज कसा था. वहीं, इस मामले में दोपहर को ही जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करारा जवाब दिया. प्राचार्य ने कहा कि फर्जी जानकारी पर ट्वीट क्यों कर दिया.

उन्होंने कहा कि हमारे मेडिकल कॉलेज व एलएलआर अस्पताल के रिकार्ड में तो साल 2019 के बाद से कोई भी एचआईवी, एचसीवी, एचएसबीजी और थैलीसीमिया संक्रमित मरीज आया ही नहीं. उन्होंने इस संबंध में अपनी ओर से सारे रिकार्ड भी मुहैया कराए. प्राचार्य डॉ. संजय काला ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को दे दी गई है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार आर्या की ओर से जो जानकारी दी गई, वह पूरी तरह से गलत है. अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि अब सच्चाई सामने आने के बाद नेता अपनी सियासी रोटियां न सेकें.

साल 2014 में एचआईवी का एक मरीज पॉजिटिव मिला था:प्राचार्य डॉ. संजय काला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में साल 2014 में एक मरीज एचआईवी पॉजिटिव मिला था. इसी तरह साल 2019 में एक एचआईवी पॉजिटिव मरीज की स्क्रीनिंग की गई थी. इनका कहीं दूसरे शहरों में ब्लड ट्रांसफ्यूजन हो रहा था. उन्होंने कहा कि केवल 11 बच्चों का मामला कुछ दिनों पहले सामने आया था. इनमें लगातार ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जा रहा था. उन्हीं बच्चों को एलएलआर अस्पताल में उनके परिजन लाए थे. सभी का यहां पर सही उपचार किया गया. हमारे अस्पताल की ओर से न तो संक्रमित खून चढ़ाया गया, न ही यहां बच्चों में किसी तरह का संक्रमण सामने आया.

यह भी पढ़ें:मल्लिकार्जुन खड़गे ने थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने पर सरकार को घेरा, कहा-स्वास्थ्य व्यवस्था को कर दिया बीमार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details