कानपुर: एक ओर शहर में विभिन्न संस्थाओं और पुलिस-प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर काम किया जा रहा था, तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसी खबर आ गई कि डीएम कार्यालय तक के अधिकारी घबरा गए. शहर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में बने राजकीय बालिका गृह से 2 किशोरियां अचानक लापता हो गई. इस मामले की जानकारी मिलते ही डीएम विशाख जी ने जांच शुरू करवा दी है.
पॉक्सो एक्ट में आई थी किशोरियांःडीएम के आदेश के बाद पहुंचे एसीएम-6 ने बालिका गृह के दस्तावेजों की जांच की. बालिका गृह के कर्मियों ने बताया कि दोनों किशोरियां पॉक्सो एक्ट के तहत यहां रह रही थी.एक किशोरी कानपुर देहात से लाई गई थी, वहीं दूसरी किशोरी अन्यत्र जिले से लाई गई थी. जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि दोनों किशोरियों को लेकर आसपास क्षेत्र में सघन जांच कराकर पूछताछ की गई. इसके बावजूद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है. अगर देर रात तक दोनों किशोरियां बरामद नहीं हुई तो इस मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगे.
दरवाजे से निकलते नहीं दिखीं किशोरियां: इस मामले में एक बार फिर कानपुर बालिका गृह कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्थानीय लोगों का कहना था कि वैसे तो सुरक्षा के नजरिए से बालिका गृह के गेट पर पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं. ऐसे में वहां से दोनों किशोरियां कैसे बाहर निकल गईं. यह बेहद ही चौंकाने वाली बात है. इसके अलावा बालिका गृह में लगे सीसीटीवी में भी किशोरियों के बाहर निकलते समय की गतिविधि का कोई फुटेज रिकॉर्ड नहीं हुआ.
छत पर कपड़े फैलाने गई किशोरियां गायबः डीएम विशाख जी ने बताया कि एसीएम-6 की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों किशोरियां छत पर कपड़े सुखाने गई थी. इसके बाद वह छत से वापस नहीं आई. वहीं, जो छत पर जाने का रास्ता है, वहां एक सीढ़ी भी मौजूद थी. इसके अलावा वहां ड्यूटी करने वाले कर्मचारी भी नदारद पाए गए हैं. ऐसे में जिम्मेदार अधीक्षक और लापरवाही कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट डीपीओ निदेशालय भेजी जाएगी. इसके अलावा एडीएम रैंक के अधिकारी द्वारा मजिस्ट्रियल जांच भी कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें- Love Jihad in Ayodhya: मुंबई में हिंदू बनकर विधवा से की शादी, गांव पहुंचने पर खुला राज
यह भी पढ़ें- Suicide in Firozabad: महिला ने बेटे को किया फोन, कहा-मैं मरने जा रही हूं, जानिए फिर क्या हुआ?