उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस शहर को मिला 22 इंडोर खेलों वाला स्टेडियम, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाएंगे खिलाड़ी - indoor sports stadium

कानपुर शहर को मिला 22 इंडोर खेलों वाला स्टेडियम. यह स्टेडियम 45 करोड़ रुपये के लागत से तैयार हुआ है. शहर का नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ी पसीना बहाएंगे.

etv bharat
कानपुर

By

Published : Aug 28, 2022, 8:23 PM IST

कानपुर: शहर के खेल प्रशिक्षुओं, खेल प्रेमियों और खेलों से जुड़ाव रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. शहर को 22 इंडोर खेलों वाला एक नया स्टेडियम मिल गया है. अभी तक देश-दुनिया में कानपुर के ग्रीनपार्क की केवल चर्चा होती थी, हालांकि अब पालिका स्टेडियम में खेल प्रशिक्षु अपना हाथ आजमा सकेंगे. लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों के साथ यहां सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस है. ऐसे में शहर के अंदर बने इस भव्य स्टेडियम की चर्चा अब सभी की जुबां पर है. अक्टूबर में जहां इस स्टेडियम का शुभारंभ होगा, वहीं नवंबर के दूसरे हफ्ते में यहां राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता कराने की कार्ययोजना बन चुकी है.

स्टेडियम में खेलों को लेकर देखरेख का जिम्मा ट्रांसटेडिया कंपनी को मिला है. कंपनी के निदेशक (आॉपरेशंस) प्रदीप कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि इस स्टेडियम में 22 तरह के इंडोर खेल होंगे. जिनमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस. बालीबाल, कबड्डी, बाक्सिंग, जूडो-कराटे, स्क्वैश समेत कई अन्य खेल आयोजित कराए जाएंगे. इनके अलावा 10 मीटर की शूटिंग रेंज यहां बनाई गई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों वाला स्वीमिंग पूल यहां बना है.

शहर को मिला 22 इंडोर खेलों वाला स्टेडियम

उन्होंने बताया कि सभी खेलों के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक रखे जाएंगे. इसके अलावा 400 खेल प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने की तैयारी है. इससे वह भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर शहर का नाम रोशन कर सकें. वहीं, स्टेडियम तैयार करने वाली कंपनी एमएचपीएल के निदेशक पीयूष अग्रवाल ने बताया कि कानपुर स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत आधुनिक सुविधाओं वाला स्टेडियम बनाया गया है. अब एक ही भवन में 22 तरह के खेलों का लुत्फ खिलाड़ी आसानी से उठा सकेंगे.


यह भी पढ़ें:National Sports Day 2021: हॉकी के ‘जादूगर’ ध्यानचंद की जंयती पर उठी भारत रत्न देने की मांग


नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत बेनाझाबर में पालिका स्टेडियम बनाया गया है. इसमें कई इंडोर खेलों का आयोजन जल्द शुरू होगा. अक्टूबर में सीएम इस स्टेडियम का शुभारंभ करेंगे.

यह भी पढ़ें:आगरा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगी पहलवान पूजा गहलोत

ABOUT THE AUTHOR

...view details