उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बजट में 358 करोड़ की सौगात

By

Published : Feb 18, 2020, 3:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए इस बार के बजट में 358 करोड़ रुपये दिए गए हैं. मेट्रो परियोजना की लागत को केंद्र सरकार से अनुमोदित कर 11076 करोड़ कर दिया गया है.

etv bharat
कानपुर को बजट में मिली 358 करोड़ की सौगात.

कानपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज 512860 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष 2019 के मुकाबले 33159 करोड़ रुपये ज्यादा का बजट पेश किया है. इस बार के बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कानपुर को बड़ी सौगात दी है.

कानपुर को बजट में मिली 358 करोड़ की सौगात.

मेट्रो परियोजना को मिला बजट

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना को भारत सरकार द्वारा अनुमोदित करते हुए परियोजना की लागत को 11076 करोड़ रुपये कर दी गई है. परियोजना की कुल लंबाई 32 किलोमीटर है. कानपुर मेट्रो का कार्य प्रारंभ हो चुका है, इस परियोजना के लिए आज के बजट में 358 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.

दो कॉरिडोर में बनेगी मेट्रो

कानपुर में आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो प्रोजेक्ट ट्रैक और स्टेशनों का निर्माण उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन करा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो परियोजना की शुरुआत की थी. मेट्रो के सिटी में दो कॉरिडोर हैं, पहला कॉरिडोर आईआईटी से परेड, फूल बाग, घंटाघर, हमीरपुर रोड, बारादेवी होते हुए नौबस्ता जाएगा. दूसरा कॉरिडोर सीएसएसए, विजयनगर, सीटीआई होते हुए बर्रा-8 तक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details