कानपुर: शनिवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया. इस बार रिजल्ट में खास बात यह रही कि छोटे जिलों से बच्चों ने परीक्षा में टॉप किया है. वहीं कानपुर इस बार टॉप 3 में नहीं आया है.
यूपी बोर्ड रिजल्ट में मेरिट लिस्ट से गायब कानपुर का नाम, प्राचार्य ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र
यूपी बोर्ड रिजल्ट में मेरिट लिस्ट से कानपुर का नाम गायब मिलने से बीएनएसडी के पूर्व प्राचार्य खफा हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर मांंग की है कि कानपुर के टॉप विद्यालयों की कॉपी फिर से चेक हों.
इसको लेकर बीएनएसडी के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अंगद सिंह ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को एक पत्र लिखा है. मेरिट लिस्ट में कानपुर का नाम न आने से गुस्साए प्राचार्य ने पांच अहम बिंदुओं पर डिप्टी सीएम को पत्र लिखा है और उनसे इस पर विचार करने के लिए आग्रह किया है.
इस पत्र में प्राचार्य ने 5 बिंदुओं पर लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने मांग की है कि मेरिट लिस्ट में जो मेधावी आए हैं, उनका अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छाओं की राइटिंग से मिलान कराया जाए और राइटिंग से मिलान डीआईओयस के सामने हो. इसके साथ ही बोर्ड प्रयागराज में राइटिंग एक्सपर्ट द्वारा इसको चेक कराया जाए. उन्होंने कानपुर मंडल के टॉप टेन विद्यालयों की कॉपी पुनः चेक कराने की मांग की है.