कानपुर: यूनिवर्सिटी के मूल्यांकन भवन और एक सैलून की दुकान में सोमवार को आग लग गई. आग से यूनिवर्सिटी और सैलून की दुकान में रखा सारा समान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग को काबू करने में जुट गए. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
कानपुर महानगर के साउथ स्थित जूही थाना क्षेत्र के पास अनुपम टाकीज के पास सड़क किनारे एक सैलून की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते दुकान से 8 से 10 फीट ऊंची आग की लपटें उठने लगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भी पहुंच गए. उन्होंने बताया कि सैलून में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है. आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांंच पड़ताल की जा रही है.