उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड कराने के लिए अब सरकार से आर-पार की 'जंग' करेंगे उद्यमी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 10:32 AM IST

औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड कराने के लिए अब सरकार से आर-पार की 'जंग' करेंगे उद्यमी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: लीड होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री-होल्ड कराने के लिए अब सूबे के उद्यमी सरकार से आर-पार की जंग के लिए तैयार हो गए हैं. उद्यमियों ने इस समस्या पर सामूहिक तौर से मंथन किया है औ ऐलान किया है कि अगर सरकार के जिम्मेदार न चेते तो सरकार को राजस्व नुकसान के लिए रेडी रहना होगा. उद्यमियों का कहना है, कि सरकार को इस समस्या के लिए सालों से पत्र और ज्ञापन द्वारा जानकारी दी जाती रही, लेकिन सरकार के अफसरों पर कोई फर्क नहीं पड़ा. अब, उद्यमी किसी सूरत में नहीं मानेंगे.


इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा, कि हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक और पं.बंगाल में पिछले कई सालों से सरकार ने लीड होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड कर दिया। जबकि यूपी में एेसा नहीं किया गया है. आखिर ऐसा क्यों हैं? यूपी से तो सरकार को हर साल अच्छी खासी राशि राजस्व के तौर पर मिलती है.



उद्यमियों ने बताए फायदे

ये भी पढे़ंः ED छापे में खुलासा: घोटाले की रकम से गायत्री प्रजापति ने मुंबई में बेटों-बहुओं के नाम खरीदे आलीशान फ्लैट्स, कुर्क होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details