उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में अब रुलाएगी नहीं बिजली, 1600 करोड़ से होंगे ये बदलाव - एरियल बंच केबिल

कानपुर की बिजली आपूर्ति 1600 करोड़ रुपए से जल्द ही सुधरेगी. इसके लिए केस्को ने खास मेगा प्लान तैयार किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
केस्को एमडी ने दी यह जानकारी.

By

Published : Jul 2, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 4:20 PM IST

कानपुर: शहर में अगर लाखों की आबादी किसी समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित है, तो वह है बिजली कटौती. दिन हो या रात, किसी भी समय बिजली का अचानक जाना बहुत आम बात हो चुकी है. जब उपभोक्ता सबस्टेशन पर बात करते हैं तो जवाब मिलता है कि फाल्ट हुआ है, ट्रांसफार्मर में दिक्कतें हैं. हालांकि, अब इस तरह की समस्याओं को हमेशा के लिए दूर करने को लेकर केस्को कानपुर के पास केंद्र सरकार से 1600 करोड़ रुपये का बजट आ गया है. इस बजट से केस्को के अफसरों ने पांच साल के लिए मेगा प्लान तैयार कर लिया है. इस पर जल्द काम शुरू होगा. दावा है कि इससे शहर के 6.25 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिल सकेगी.

केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने ईटीवी भारत को बताया कि केंद्र सरकार की रिवैम्प डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत 1600 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है. इससे अब शहर में 11 नए सबस्टेशन बनाए जाएंगे, जबकि मौजूदा समय में 93 सबस्टेशन संचालित हैं. यह सभी उन स्थानों पर होंगे जहां अभी तक ओवरलोड की स्थिति रहती है. इनमें दादा नगर, हैरिसगंज, फूलबाग समेत कई अन्य स्थान शामिल हैं. इसके अलावा जो ट्रांसफार्मर कई वर्ष पुराने हैं या जिन क्षेत्रों में अभी तक अंडरग्राउंड केबिल नहीं बिछाई गई हैं, वहां नए ट्रांसफार्मर लगेंगे और केबिल बिछाई जाएगी. इसी तरह शहर के कुल 1500 किलोमीटर के क्षेत्र में एरियल बंच (एबी) केबिल बिछाने का काम किया जाएगा. इससे फाल्ट की परेशानी पूरी तरह से दूर हो सकेगी.

केस्को एमडी ने दी यह जानकारी.

इन क्षेत्रों में बिछाई जाएगी केबिल
आलू मंडी, दादानगर, देहली सुजानपुर, गोविंद नगर, गुमटी, हंसपुरम, हैरिसगंज, जाजमऊ, कल्याणपुर, किदवई नगर, नौबस्ता, नवाबगंज, फूलबाग, पराग डेयरी, रतनपुर, सर्वोदय नगर, विकास नगर, जरीब चौकी आदि.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 2, 2022, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details