कानपुर: शहीद डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा की बेटी वैष्णवी मिश्रा अपने बहादुर पिता के हत्यारों को खुद सजा दिलाना चाहती हैं. उन्होंने अपने पिता की शहादत के बाद शोक के गमगीन माहौल में अपने हौसलों को न सिर्फ परवाज देने की ठान ली है, बल्कि खुद खाकी पहनकर हत्यारों को सजा देने की भी बात कर रही हैं.
इतना ही नहीं, एक ओर जहां शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के साढ़ू कमलाकंत दुबे पुलिस और ढाई लाख के इनामी विकास दुबे के गठजोड़ को लेकर पुलिस महकमे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वे उनके परिजनों को सुरक्षा देने की बात कह रहे हैं. कमलाकांत दुबे ने डिप्टी एसपी के मार्च में उच्च अधिकारियों को लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए कहा कि यदि समय रहते पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई की होती तो इतनी बड़ी घटना को रोका जा सकता था. बहुत ही आश्चर्यजनक बात है कि पुलिस के अंदर के लोग मोस्टवांटेड के साथ मिले हुए थे.